मै तेरा किस्सा तू मेरी कहानी है
मै उसमे राजा , तू उसमे रानी है
नदियाँ के दो किनारे से हम है
मै उसमे पानी , तू उसकी रवानी है
ये जीवन अपना , अगर बना मधुवन है
मै फूल सा दिवाना तू खुश्बू दिवानी है
मेरे जीवनसाथी ,जैसे दिया बिन बाती
तेरे बिना अधूरी , मेरी ये जिन्दगानी है
मेरे जीवनसाथी !अधूरा है दिया बिना बाती के
वैसे ही तेरे बिना मेरी भी अधूरी जिन्दगानी है
.... मनोज कुमार
मेरे जीवनसाथी ,जैसे दिया बिन बाती
तेरे बिना मेरी अधूरी ये जिन्दगानी है
मेरे जीवनसाथी ,जैसे दिया बिन बाती
तेरे बिना अधूरी , मेरी ये जिन्दगानी है
No comments:
Post a Comment