दुनिया को दिखलाने के लिए
या फिर रूठी हिंदी को मनाने के लिए
बड़ी धूम धाम से यह जताते है
माह सितम्बर में " हिंदी दिवस " मनाते है
करते जा रहे है , हम हिंदी का अपमान
नशा बनके चढ़ते जा इंग्लिश का अभिमान
घुसते ही दफ्तर में बोलते ," May I come in ,sir !"
हिंदी के गगन में उड़ते लगाकर इंग्लिश का पर
---- ना जाने क्यों ?------
बाग़- ए - हिंदी में इंग्लिश का फूल लगाते है
माह सितम्बर में " हिंदी दिवस " मनाते है
कौन दे गया ये रोग इस वतन को
बच्चो संग खुद सिखाते इंग्लिश बड़ी जतन से
फ़ैल रहे है कुकुरमुत्ते से शहरों और बाजारों मे
ये इंग्लिश स्कूल गावों और गलियारों मे
----- हम हिंदी दिवस मनाने वाले भी ---
--अपने बच्चो इंग्लिश स्कूल मे पढ़ाते है
माह सितम्बर में " हिंदी दिवस " मनाते है
By :मनोज - मैक़श
या फिर रूठी हिंदी को मनाने के लिए
बड़ी धूम धाम से यह जताते है
माह सितम्बर में " हिंदी दिवस " मनाते है
करते जा रहे है , हम हिंदी का अपमान
नशा बनके चढ़ते जा इंग्लिश का अभिमान
घुसते ही दफ्तर में बोलते ," May I come in ,sir !"
हिंदी के गगन में उड़ते लगाकर इंग्लिश का पर
---- ना जाने क्यों ?------
बाग़- ए - हिंदी में इंग्लिश का फूल लगाते है
माह सितम्बर में " हिंदी दिवस " मनाते है
कौन दे गया ये रोग इस वतन को
बच्चो संग खुद सिखाते इंग्लिश बड़ी जतन से
फ़ैल रहे है कुकुरमुत्ते से शहरों और बाजारों मे
ये इंग्लिश स्कूल गावों और गलियारों मे
----- हम हिंदी दिवस मनाने वाले भी ---
--अपने बच्चो इंग्लिश स्कूल मे पढ़ाते है
माह सितम्बर में " हिंदी दिवस " मनाते है
By :मनोज - मैक़श
No comments:
Post a Comment